CBSE बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें परिणाम

सीबीएसई रिजल्ट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हर बार की तरह 12वीं कक्षा में छात्राओं ने बाजी मार ली है। इस बार 12वी की परीक्षा में 91.64 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 85.70 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट  http://results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

इसके अलावा इन वेबसाइट्स http://cbse.gov.in, http://cbseresults.nic.in और  http://results.cbse.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से पांच प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले साल के पास प्रतिशत से मामूली अधिक है।

ऐसे चेक करें

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

फिर क्लास 12 रिजल्ट 2025 सक्रिय होने पर लिंक पर क्लिक करें।

अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

अब सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे।

इसके अलावा उमंग ऐप डाउनलोड करें या  http://www.umang.gov.in पर जाएं।

अपने फोन नंबर का उपयोग करके एक अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।

इसके बाद, “सभी सेवाएं ” पर जाएं।

“12वीं का रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।

अपना एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर, वर्ष, कक्षा और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

विवरण देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए सीबीएसई 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें।

वहीं इस एग्जाम में 1.29 लाख से अधिक बच्चों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें कंपार्टमेंटल एग्जाम देना होगा। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

इस साल अच्छा रहा रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं में पिछले वर्ष 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा था, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा था। 2023 के मुकाबले रिजल्ट 0.48 फीसदी अधिक रहा था। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी दर्ज किया गया था, वहीं इस साल थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।