CBSE के 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कैसे करें चेक

परीक्षा की डेटशीट जारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी किया डेटशीट।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसइ बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन चार मई से दस जून तक होगा।

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे 10वीं और 12वीं की डेटशीट

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। यहां उनको होम पेज पर ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट का लिंक मिलेगा। छात्र जैसे ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करेंगे डेटशीट खुल जाएगी, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं टाइमटेबल

शिक्षा मंत्री निशंक के ट्विटर हैंडल @DrRPNishank या सीबीएसई के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जाकर टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीबीएसई की वेबसाइट http://cbse.gov.in पर अपलोड होने के बाद, वहां से भी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। पोखरियाल ने बताया था, ” बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे।” यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है।

15 जुलाई तक आएंगे नतीजे

सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स को यह पता चल जायेगा कि उनका किस विषय का कौन सा पेपर किस दिन और तारीख को पड़ेगा, हालांकि इसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार मई 2021 से शुरू होंगी और 10 जून 2021 तक चलेंगी। इनके प्रैक्टिकल एग्जाम एक मार्च से लिए जाएंगें और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई 2021 तक जारी किए जाएंगे।

ऐसे कैसे करें डाउनलोड डेटशीट

परीक्षार्थी पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in पर जाएं।

अपडेट सेक्शन में जाकर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अब अपनी क्लास को सलेक्ट करें।

डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।

अप्रैल में जारी हो सकता है प्रवेश पत्र!

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 की तारीखों की घोषणा की थी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2021 चार मई से शुरू होकर 10 जून 2021 तक चलेगी। इसके लिए प्रैक्टिकल एग्जाम एक मार्च से स्कूलों में होंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अप्रैल में जारी हो सकता है।

सीबीएसई बोर्ड कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा है कि परामर्श के आधार पर, दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे जो आगे स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने घोषित की CBSE 10वीं-12वीं 2021 की परीक्षा तीथि, जाने कब से होगी शुरू