आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के नाती एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप की बहन की रिंग सेरेमनी के मौके पर लालू प्रसाद यादव व मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य एक साथ दिखाई दिए।
रविवार को सैफई आवास पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के लगभग सभी लोग मौजूद रहे। चाचा शिवपाल का सामना होने पर अखिलेश ने पैर छूकर आर्शीवाद लिया। हालांकि उसके बाद दूरी बनाते हुए दूसरी ओर जाकर बैठ गए। कार्यक्रम में मुलायम सिंह को भी पहुंचना था, लेकिन वह नहीं आ सके।
बताते चलें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव के समय शुरू हुए सपा कुनबे में राजनीतिक खींचतान के चलते परिवार की तल्खी जगजाहिर है, लेकिन पूरा परिवार बड़े समारोह और मांगलिक कार्यक्रमों में हर बार साथ दिखता है। दीपावली के बाद एक बार फिर आज सैफई परिवार की रौनक देखते ही बन रही थी।
मौका था तेज प्रताप की बहन दीपाली की रिंग सेरेमनी का। दीपाली की शादी जसराना फिरोजाबाद के गांव फरीदा के रहने वाले अश्वनी यादव के साथ तय हुई है। अश्वनी चंडीगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। रविवार की दोपहर में दीपाली व अश्वनी की रिंग सेरेमनी हुई। कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव पत्नी सरला यादव व बेटे आदित्य यादव के साथ पहुंचे तो तेज प्रताप और परिवार के अन्य लोगों ने आर्शीवाद लिया।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर बोले शिवपाल, मेरी इच्छा एकजुट हो परिवार, मिलकर लड़े 2022 का चुनाव
इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रो.रामगोपाल यादव एक साथ पहुंचे। अखिलेश ने शिवपाल को देखते ही पैर छूकर आर्शीवाद लिया, इसके बाद कुछ दूर रखे सोफे पर जाकर बैठ गए। दो घंटे तक चले कार्यक्रम में दोनों उपस्थित रहे पर चाचा-भतीजे के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
इस मौके पर मुलायम सिंह के भाई अभयराम, राजपाल यादव, पूर्व सांसद डिंपल यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष प्रेमलता यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष अभिषेक यादव, अनुराग यादव समेत परिवार के अन्य लोग एकत्र हुए।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा ऐलान 2022 में चाचा शिवपाल को बनाएंगे कैबिनेट मंत्री,बड़ें दलों से गठबंधन नहीं करने की बात भी कही
इसके अलावा पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य, विधायक सोबरन सिंह यादव, विधायक राजू यादव, सुभाष चंद्र यादव, प्रदीप यादव, प्रेमदास कठेरिया, गोपाल यादव, फुरकान अहमद, चंदगीराम यादव, संतोष शाक्य, रामनरेश यादव आदि भी उपस्थित रहे।