आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चारबाग स्थित दो अवैध होटलों में सात बेगुनाहों की जान लेने वाले अग्निकांड के गुनहगारों को अब एलडीए दो दिनों में तलाश करेगा। होटल निर्माण में भ्रष्टाचार व लापरवाही दिखाने वाले इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से सीएम योगी की नाराजगी सामने आने के बाद शुक्रवार को शासन में हुई बैठक में एलडीए को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बनाई दूरी, बैठक में पहुंचे जेई-एई, फटकारे गए
विशेष सचिव आवास रणविजय सिंह की अध्यक्षता में आज शाम शासन में हुई पूर्व निर्धारित बैठक में एलडीए के चीफ इंजीनियर तो दूर अधिशासी अभियंता भी नहीं पहुंचे। महत्वपूर्ण बैठक में उच्चाधिकारियों की जगह एलडीए के एई नरेश सिंह शाक्या व जेई एनएन चौबे के आधी-अधूरी जानकारी के साथ पहुंचने पर शासन के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करने के साथ ही इंजीनियरों को फटकार भी लगाई।
सुधरे नहीं तो अग्निकांड के जिम्मेदारों के साथ हीलाहवाली करने वालों पर भी कार्रवाई
बैठक में अधिकारियों ने एलडीए के इंजीनियरों को चेताते हुए कहा है कि होटल अग्निकांड के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना तय है, लेकिन सुधार नहीं हुआ तो उनको बचाने के लिए हीलाहवाली करने वाले एलडीए के अधिकारी व कर्मचारियों पर भी अब कार्रवाई की जाएगी।
साक्ष्य के साथ सोमवार तक बताएं इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारियों के नाम
शासन की ओर से आज सख्त लहजे में कहा गया है कि दो दिन में (छुट्टी होने के बावजूद) साल 2010 से जून 2018 अब तक चारबाग क्षेत्र में अवैध निर्माण पर रोकथाम के लिए लगाए गए अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारियों के नाम एलडीए से इकट्ठा कर सोमवार को शासन को सौंपे जाए। साक्ष्य के तौर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के तैनाती के आदेश की कॉपी भी संलग्न हो।
संबंधित खबर- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान
संक्षेप में बताते चलें कि चारबागर के समीप अवैध रूप से बनाए गए विराट और एसएसजे इंटरनेशनल होटल में 19 जून 2018 को आग लगी थी। जिसमें जलकर मासूम समेत छह लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि करीब दर्जनभर लोग झुलसने से घायल हुए थे, जिसमें से एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया था।
सीएम के निर्देश पर मामले की जांच त्तकालीन एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्ण व एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह ने करते हुए आइएएस व पीसीएस अफसर समेत कुल 24 इंजीनियर व कर्मचारियों को दोषी माना था। हालांकि इनमें से अधिकतर ने यह कहकर जांच रिपोर्ट पर सवाल उठा दिया था कि उनकी तैनाती ही संबंधित क्षेत्र में नहीं थी।
संबंधित खबर- होटल अग्निकांड में सात बेगुनाहों की मौत के लिए IAS, PCS अफसर समेत LDA के 24 इंजीनियर-कर्मी मिले दोषी
हाल ही में मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने जांच रिपोर्ट को खारिज करते हुए अग्निकांड के असली गुनाहगारों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द उन पर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों के दिए हैं। जिसके बाद नए सिरे से कवायद के क्रम में आज शासन में बैठक बुलाई गयी थी।
होटल अग्निकांड के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। शासन की ओर से जो भी जानकारियां मांगी गयीं हैं, उन्हें जल्द ही एलडीए की ओर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। घटना के संबंध में सोमवार को भी शासन में बैठक होनी है। जिसमें कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। पवन कुमार गंगवार, एलडीए सचिव