आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समतामूलक चौराहे के पास स्थित चटोरी गली में आज दोपहर सफाई के दौरान बवाल हो गया। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे स्मारक कर्मियों और एलडीए वीसी की तीखी नोकझोक के बाद सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने कर्मियों को हिरसात में लेकर थाने पहुंचाया। कार्रवाई से आक्रोशित कर्मियों ने थाने का घेराव कर एलडीए उपाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद हंगामा बढ़ता देखत पुलिस ने कर्मचारी नेता आदित्य कौशल किशोर को थाने से छोड़ दिया।
वहीं मामले को लेकर कर्मियों व अधिकारी ने एक-दूसरे के खिलाफ गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है। रात तक अधिकारी की तहरीर पर आधा दर्जन नामजद व 50 अज्ञात स्मारक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका था, जबकि स्मारक कर्मियों की तहरीर पर पुलिस जांच करने की बात कह रही है।
प्रदर्शन करने वाले स्मारक कर्मियों का आरोप था कि वह लोग वेतन विसंगति, कैशलेस कार्ड व निलंबितों की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर है। एलडीए के जिम्मेदार उनकी मांगों को सही मानते हैं, लेकिन पूरा करने की जगह उन्हें जान-बूझकर लंबे अर्से से प्रताड़ित कर रहें। इसी वजह से हजारों कर्मी हड़ताल पर चल रहे थे।
कर्मियों ने आरोप लगाया कि हाल ही में एलडीए वीसी की ओर से नियुक्त किए गए प्रबंधक प्रशासन राजीव कुमार से आज दोपहर चटोरी गली में वह लोग वार्ता कर रहे थे। प्रबंधक के समस्याओं का जल्द ही समाधान कराने के आश्वासन पर वह लोग 26 जनवरी तक काम करने को तैयार भी हो गए थे, लेकिन तभी वहां पहुंचे वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी उन लोगों से अभद्रता करने के साथ ही जातिसूचक गालियां देते हुए जेल भिजवाने की धमकी देने लगे।
यह भी पढ़ें- लिवाना अग्निकांड: अवैध निर्माण के एवज में अफसर-इंजीनियरों पर वसूली का आरोप लगाने वाले LDA कर्मचारी संघ अध्यक्ष एसपी सिंह को वीसी ने किया निलंबित, जांच के आदेश
कर्मचारी नेता आदित्य कौशल किशोर ने कहा कि इस मामले में गोमतीनगर थाने में तहरीर दी गयी है अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराएंगे, लेकिन किसी भी कीमत पर स्मारक कर्मी तानाशाही के आगे नहीं झुकेंगे।
प्रदर्शनकारियों के आरोपों का खंडन करते हुए एलडीए ओएसडी राजीव कुमार ने बताया कि स्मारक समिति के कर्मी कुछ दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर कार्य बहिष्कार कर रहें। जिसे लेकर कर्मचारियों से कई क्रम वार्ता की गयी और संबंधित मांगों पर उच्चाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कुछ मांगों पर कार्य शुरू भी करा दिया है। इसके बावजूद स्मारक समिति के कुछ कर्मचारी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ साधने के चक्कर में अन्य कर्मचारियों को बरगला कर हड़ताल जारी रखने का षडयंत्र कर रहें। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं, जिन पर कर्मचारी आचरण संहिता के उल्लंघन का आरोप है और पूर्व में निलंबित भी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अकबर नगर में गम-गुस्से के बीच गरजी LDA की JCB, हाईकोर्ट की रोक ने लौटाई जनता की मुस्कान
प्रबंधक प्रशासन ने बताया हड़ताल से स्मारकों व पार्कों में सफाई व्यवस्था बाधित हो रही। इससे पर्यटकों को असुविधा न हो, इसके लिए आउट सोर्सिंग कर्मियों के माध्यम से सफाई कराई जा रही। इसी क्रम में बुधवार को समतामूलक चैराहे के पास चटोरी गली में सफाई हो रही थी, तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे स्मारक समिति के कर्मचारी कौशल किशोर आदित्य, चन्द्रपाल सिंह, छोटेलाल, जगत सिंह रावत, महिपत सहित करीब 50 कर्मी झुंड बनाकर मौके पर पहुंचे और कार्य करवा रहे प्राधिकरण तथा स्मारक समिति के अधिकारियों से बहस करने लगे।
अधिकारियों ने किया शांत कराने का प्रयास, लेकिन…
राजीव कुमार ने यह भी दावा किया कि अधिकारियों ने कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच कुछ कर्मचारियों ने हंगामा व हाथापाई करते हुए सफाई कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों को वहां से खदेड़ कर काम बाधित कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बवाल कर रहे कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे कौशल किशोर आदित्य समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी थी। इस मामले में स्मारक समिति के अधिकारी की तरफ से संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी।
यह भी पढ़ें- प्रताड़ना से परेशान एलडीए के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने दी फांसी लगा जान, उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप
वहीं इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि स्मारक समिति के अफसर की ओर से दी गयी तहरीर पर हंगामा करने वाले आधा दर्जन नामजद समेत 50 अज्ञात स्मारक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कर्मियों से एलडीए वीसी के खिलाफ मिली तहरीर पर अभी जांच की जा रही है।