आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके के साउथ सिटी में शनिवार दोपहर 12वीं की छात्रा ने फांसी लगा ली। युवती को फंदे से झूलता देख परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे, पुलिस छानबीन कर असल वजहें तलाश करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- अब 16 साल की Tik Tok स्टार सिया ने किया सुसाइड, जान देने से पहले अपलोड किया ये Video
बताया जा रहा है कि प्राइवेट नौकरी करने वाले रितेंद्र कुमार यादव 19 वर्षीय बेटी रश्मि यादव के अलावा पत्नी व दो बेटे के साथ साउथ सिटी के पिपरौली गांव में रहते हैं। पीजीआइ पुलिस के अनुसार रश्मि स्थानीय इंटर कॉलेज से 12 वीं की पढ़ाई कर रही थी। आज दोपहर करीब एक बजे रितेंद्र कहीं बाहर गए थे।
यह भी पढ़ें- SGPGI की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल के सहारे पुलिस पता लगाएगी वजह
घर में रश्मि के अलावा उसके दोनों छोटे भाई व मां थी। दोपहर करीब एक बजे रश्मि को साड़ी के फंदे के सहारे झूलते देख भाई ने शोर मचाना शुरू किया तो मां व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। जिसके बाद लोग आनन-फानन में रश्मि को इलाके के ही राजधानी अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटी की मौत से परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्नी की रक्तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्या-आत्महत्या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस
इंस्पेक्टर पीजीआइ कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के अनुसार रश्मि काफी गुस्सैल थी। उसने इतना बड़ा कदम किस वजहें से उठाया इस बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की वजहें भी पूरी तरह से साफ हो पाएगी।