PGI में सूर्य नमस्‍कार के लिए हाईटेंशन पोल पर अर्द्ध नग्नावस्था में चढ़ा युवक, मचा हड़कंप

हाईटेंशन लाइन
युवक को पोल से उतारती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीजीआइ क्षेत्र के वृन्दावन इलाके में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक सूर्य नमस्‍कार करने के लिए अर्द्ध नग्नावस्था में हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। हाईटेंशन पर खड़े युवक को देखने के लिए जमावड़ा लग गया। वह अर्द्ध नग्नावस्था में पोल पर चढ़ा हुआ था। कभी युवक कूदने की धमकी दे रहा तो कभी जोर-जोर चिल्ला रहा था। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारने में सफलता पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के वृंदावन बरौली चौराहे के पास स्थित 132000 हाई टेंशन लाइन के टावर पर एक युवक शनिवार सुबह चढ़ गया। युवक को टावर पर चढ़े देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस व फायर विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। लगभग एक घंटे बाद हाईटेंशन लाइन की बिजली काटी गई। इस दौरान युवक टावर पर चढ़ा बैठा रहा।

यह भी पढ़ें- यूपी: 70 मजदूरों से भरी बस पर हाईटेंशन लाइन गिरने से लगी आग, दर्जनभर से अधिक झुलसे, दो की हालत गंभीर

अग्निशमन विभाग की हाइड्रोलिक मशीन को लाया गया। उसके बाद ऊपर चढ़े युवक ने प्रशासन के लोगों से पानी की मांग की। फायरकर्मी हाइड्रोलिक मशीन के सहारे ऊपर चढ़े और युवक को बनियान और पानी की बोतल दी। फिर युवक को ऊपर ही पानी पिलाया गया और उसको कपड़े पहनाए गए, जिसके बाद हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से बैठाकर उसके नीचे उतार लिया गया।

हाई टेंशन लाइन पर चढ़े युवक का नाम रोहित पाल है। रोहित प्रयागराज के कर्नलगंज का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इस युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। नीचे उतारे जाने के बाद युवक ने कहा कि वो सूर्य नमस्कार कर रहा था। पुलिस ने उसे नीचे उतारकर इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें- अचानक कड़ी धूप के बाद बदला मौसम, लखनऊ में हुई जमकर बरसे बाद