आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने आज विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के अन्य नेता सपा सरकार की विफलताओं के तथ्यपूर्ण आंकड़े पेश कर रहे है, जबकि इन्हीं आंकड़ों के आधार पर सपा सरकार को पहले ही बर्खास्त हो जाना चाहिए था।
संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने की जगह पूरे समय खमोश होकर तमाशा देखने वाले नरेन्द्र मोदी चुनाव के समय कोरी बयानबाजी कर जनता को धोखा देना चाहते है। मायावती ने अपने एक बयान में दावा किया कि सपा और भाजपा के लोग अंदर से आपस में मिले हुए है। उत्तर प्रदेश की जनता को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बरगालाने वाली बातों में बिल्कुल न आए।
कन्नौज में आज दिए गए नरेन्द्र मोदी के भाषण पर मायावती ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता लूटने के प्रयास में ‘बबुआ’ (अखिलेश यादव) का कोई जवाब नहीं है, पर आज के बयान के बाद लगने लगा है कि नरेन्द्र मोदी भी इस होड़ में शामिल हो गए है। यहीं वजह है कि विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र से तीन में से दो सीट बरकरार रखने को भी बार-बार भुनाने में लग गए हैं।
इन सबके बीच प्रधानमंत्री भारतीयों को मिलने वाली अमेरिकी एचआईबी वीजा में नई परेशानी व भारतीय रुपयों की डॉलर के मुकाबले गिरती हुई कीमत जैसे कई राष्ट्रीय चिन्ताओं के बारे में बात भी नहीं करना चाहते है। मोदी की यह बातें देश हित में किसी भी नजरिए से ठीक नहीं है इसके साथ ही यह गंभीर चिंता का विषय भी है।