आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार एक फैक्ट्री में सफाई के लिए टैंक में घुसने पर जहरीली गैस के संपर्क में आए पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में तीन भाई व दो अन्य मजदूर शामिल हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस व राहत बचाव टीम पांचों शवों को निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में सुबह दस बजे हुई। पान में इस्तेमाल होने वाली कृत्रिम चेरी का निर्माण कारखाने में किया जाता था। जहां आज ”एक-एक कर पांच मजदूर टैंक में घुस गए और उनकी मौत हो गई। तीन भाई थे और दो दूसरे गांव के थे।” उन्होंने कहा, “सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सभी को मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम किया जा रहा है।”
इस संबंध में नूराबाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी मलखान सिंह चौहान ने बताया “पान में उपयोग की जाने वाली चेरी का निर्माण कारखाने में किया जाता है। टैंक में उतरे कर्मचारी कुछ जहरीली गैसों के संपर्क में आ गए। जब एक व्यक्ति बेहोश होने लगा, तो उसे बचाने की कोशिश में अन्य लोग भी टैंक में घुस गए। जिससे गैस के संपर्क में आने से मजदूरों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 11 की मौत, कई भर्ती
वहीं सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि दिन में लगभग 11 बजे खाद्य उत्पाद बनाने वाले कारखाने के एक टैंक से गैस निकलने लगी और दो मजदूर इसकी जांच करने के लिए इसमें घुसे। गैस सूंघने के बाद वे बीमार हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद तीन और मजदूर प्रभावित हुए। मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सिविल सर्जन गजेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान रामावतार (35), राम नरेश (40) वीर सिंह (30) – सभी भाई और टिकटोली गांव के निवासी – और गणेश (28) और गिर्राज (28) – घुरैया बसई गांव के निवासी के रूप में की गई है।“