आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप आने से लोग सहम गए और अपने घर, दुकानों व दफ्तरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 3.1 बताई जा रही है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार को दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। छत्तीसगढ़ में आए इस भूकंप का केंद्र बिलासपुर जिले के पाली इलाके के पास बताया जा रहा। बिलासपुर में भूकंप का केंद्र धरती की सतह के पांच किलोमीटर नीचे था। हालांकि बिलासपुर में आए इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार के दिन ही भारत के किसी राज्य में ये दूसरा भूकंप था। छत्तीसगढ़ से चंद मिनटों पहले लेह-लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लेह में दोपहर एक बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता भी 3.1 ही मापी गई थी।