आरयू वेब टीम। पूर्व वित्त मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बुधवार को चिदंबरम के वकीलों की कई कोशिशों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में राहत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। शाम तक चिदंबरम के वकील चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कक्ष में एकत्र हुए जहां अयोध्या मामले में सुनवाई चल रही थी।
उम्मीद की जा रही थी कि चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल चीफ जस्टिस से सुनवाई के लिए अनुरोध करेंगे, लेकिन चीफ जस्टिस की पीठ दिनभर के लिए उठ गई, चिदंबरम के वकील उनकी याचिका का उल्लेख नहीं कर पाए। अब चिदंबरम की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें- कार्ति चिदंबरम को SC ने विदेश जाने की दी मंजूरी, जमा करने होंगे दस करोड़
पी. चिदंबरम इडी और सीबीआइ की टीम की पहुंच से बाहर हैं। मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन सीबीआई की टीम उनके आवास पर पहुंची। आइएनेक्स मीडिया मामले में जांच एजेंसी चिंदबरम को तलाश रही है। दरअसल, मंगलवार को पी चिदंबरम ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने किसी भी तरह का संरक्षण देने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- INX मनी लॉड्रिंग: कार्ति चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार
इसके खिलाफ चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट गए, जहां आज उन्हें राहत नहीं मिली। शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिका में खामियों को अभी-अभी दुरुस्त किया गया है और इसे “तत्काल सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता।
न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति एम शांतनगौडर और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की पीठ ने कहा, “याचिका को सूचीबद्ध किए बिना, हम मामले पर सुनवाई नहीं कर सकते। अदालत में चिदंबरम का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जब मामले पर आज ही सुनवाई करने की मांग दोहराई तो पीठ ने कहा, “माफ कीजिए श्रीमान सिब्बल। हम मामले पर सुनवाई नहीं कर सकते।