चिदंबरम ने नोटबंदी पर उठाए सवाल, कहा क्‍या RK नगर में बांटा गया था सफेद धन

पूर्व वित्‍त मंत्री
पी चिदंबरम (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम।

मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर आज एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। इस बार कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम ने गंभीर बात कही है। धनबल के इस्तेमाल के चलते चुनाव आयोग के आरके नगर उप चुनाव को रद्द किये जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

यह भी पढ़े- नोटबंदी: केजरीवाल ने बताया सबसे बड़ा घोटाला, ममता ने कहा तीन दिन में वापस हो फैसल

उन्‍होंने पूछा है कि क्‍या नोटबंद के उनके फैसले से वांछित परिणाम हासिल हुआ है। पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा है कि हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है। इस पर उन्‍होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि आरके नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था?’’

बता दें कि चुनाव आयोग ने रविवार रात तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि धनबल के इस्तेमाल के जरिए पार्टियों ने चुनावी प्रक्रियाओं को ‘गंभीर रूप से नुकसान’ पहुंचाया है।

जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था कि इस कदम से काले धन पर अंकुश लगाने के अलावा कई अन्य सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन कारण आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया जाना था, जो फिलहाल टल गया है।