कांग्रेस विधायक गजेंद्र शेखावत का निधन, मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया शोक

गजेंद्र शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। जयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत का बुधवार को निधन हो गया। वह कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शेखावत (48) लीवर इंफेक्शन से पीड़ित थे और काेेेेेरोना संक्रमित पाए गये थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा व दो बेटियां हैं। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधायक के निधन पर शोक जताया है।

सीएम गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘‘कांग्रेस विधायक गजेंद्र शेखावत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। काफी समय से वे बीमार थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से मैं परिवारजन और डॉक्टरों के संपर्क में था।’’ गहलोत ने शोक संतप्त परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने शेखावत को हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहने वाले विनम्र प्रतिनिधि के रूप में याद कर शोक जताया।

यह भी पढ़ें- जानें अहमद पटेल के निधन पर शोक जताकर, राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने क्‍या कहा

वहीं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेताओं ने विधायक शेखावत के निधन पर शोक जताया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक चार विधायकों का असमायिक निधन हो चुका है जिनमें कांग्रेस के तीन व भाजपा के एक विधायक शामिल हैं। शेखावत पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले पायलट खेमे में शामिल थे।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर अजय कुमार सिंह का निधन, चुनाव ड्यूटी के दौरान वाराणसी में आया था हार्ट अटैक