पत्रकार जेडे हत्‍याकांड के मामले में छोटा राजन दोषी करार

पत्रकार जेडे

आरयू वेब टीम। 

पत्रकार जेडे हत्याकांड मामले में विशेष मकोका अदालत ने आज छोटा राजन को दोषी करार दिया है। साथ ही पत्रकार जिगना वोरा और पॉलसन जोसेफ को इस मामले से बरी कर दिया है। जिगना वोरा और जे डे साथ ही काम करते थे। इस मामले में अदालत ने कहा कि सजा पर बहस आज ही होगी और इस पर फैसला भी शाम तक सुना दिया जाएगा।

छोटा राजन के खिलाफ मकोका की विभिन्न धाराओं और आइपीसी धारा 302 हत्या तथा 120 बी आपराधिक साजिश के तहत आरोप तय किए गए थे। इस मामले में पत्रकार जिगना वोरा को सह आरोपी बनाया गया था। सीबीआई के मुताबिक उन्होंने हत्या के लिए उकसाया था।

यह भी पढ़ें- पत्रकार हत्‍याकांड: तेज प्रताप को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बंद की कार्यवाही

छोटा राजन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पांच अगस्त 2016 को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गैंगेस्टर राजन के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल करते हुए दावा किया था कि उसने जेडे के आलेखों को लेकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- पनामा पेपर लीक का खुलासा करने वाली पत्रकार की बम धमाके में मौत, मिल रही थी जान से मारने की धमकी

जेडे की योजना ‘चिंदी रैग्स टू रिचेज’ शीर्षक वाली पुस्तक लिखने की थी जिसमें वह 20 गैंगेस्टरों की कहानी बयां करने वाले थे। इनमें राजन को चिंदी के रूप में चित्रित किया जाना था। इतना ही नहीं इस पुस्तक में दाउद इब्राहिम की कहानी को भी शामिल किया जाना था, लेकिन 2011 में मुंबई के उपनगरीय पवई इलाके में वरिष्ठ खोजी पत्रकार जेडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या पर राहुल ने जताया शोक, मोदी-आरएसएस पर भी बोला हमला