आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं की भाषणबाजी तेजी हो रही है। बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बांका जिले के अमरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने बिहार की जनता से कहा है कि चुनाव में काम के आधार पर वोट करें वरना प्रदेश की स्थिति वैसी ही हो जायेगी, जैसे आज से 15 साल पहले थी।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश ने जनता से कहा, ‘‘काम को देखिए और किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा। वरना उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी।’’ इस दौरान अपनी सरकार में किए गए कामों को गिनाते हुए नीतीश ने कहा है कि हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें। लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है, आगे मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे।’’
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट
वहीं राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार है, पति-पत्नी और बेटा-बेटी, जबकि हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है और हम समस्त बिहार के विकास के लिए करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किये गए कार्यों पर ध्यान देकर ही जनता अपना निर्णय लें व अपना मतदान करें। कुमार ने दावा किया कि हमने न्याय के साथ विकास के लिये काम किया है और हर वर्ग का विकास और हर तबके का उत्थान तथा हाशिये पर खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 46 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किन नेताओं पर जताया भरोसा
उन्होंने कहा कि पहले सड़कें नहीं थीं, हमने सड़कें बनवाई हर गांव को सड़क से जोड़ने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। कुमार ने कहा, ‘‘हर घर नल का जल का लक्ष्य लिया था जो कि 83 प्रतिशत हो गया है। हम हर खेत को सिंचाई सुविधा से जोड़ना चाहते हैं और आगे भी मौका मिलेगा तो सक्षम बिहार- स्वावलंबी बिहार के लिए सात निश्चय -2 के तहत काम करने का निर्णय लिया है।