आरयू वेब टीम। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘पहले राजस्थान को पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है।
साथ ही कहा कि आज राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आइआइएम और अन्य विश्वविद्यालय हैं। जब मैं पहली बार सीएम बना, तो केवल छह विश्वविद्यालय थे और अब सौ से ज्यादा कॉलेज हैं। राज्य की जनता राजस्थान में सरकार दोहराने के मूड में है।’
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हो साध्वी अनादि ने गहलोत सरकार की तारीफ कर कहा, कर्म से होती है, धर्म की पहचान
वहीं अशोक गहलोत ने नामांकन से पहले अपनी बहन विमला देवी से आशीर्वाद लिया। बहन का आशीर्वाद लेने के लिए गहलोत लालसागर स्थित आवास पहुंचे यहां उन्होंने अपनी बहन से विजयी होने का आशीर्वाद लिया। बता दें कि गहलोत प्रत्येक चुनाव के नामांकन से पहले बहन से आशीर्वाद लेते हैं।