UP में बढ़ते कोरोना पर CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, शहरों में बढ़ाई जाए सख्ती

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के जिन जनपदों में कोविड-19 के मामले अधिक मिल रहे हैं वहां सख्ती बढ़ाई जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इसका प्रभावी अनुपालन कराया जाए।

साथ ही मुख्यमंत्री ने टीम नाइन की बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। वहीं योगी ने कहा कि संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का आकलन भी किया जाए। इसके अलावा कहा कि ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ मंत्र को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाकर सभी लोग स्वस्थ्य रहें।

मालूम हो कि 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 305 नए केस की पुष्टि हुई, जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23, आगरा में 20 नए केस शामिल हैं। इसी अवधि 771 लोग स्वस्थ भी हुए। हमीरपुर और ललितपुर में भी दहाई अंक में नए केस की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की मरीजों को राहत, अब कम पैसों में मिलेगा बेहतर इलाज

मौजूदा समय में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1567 है। इनमें 1487 लोग होम आइसोलेशन में है। वहीं, शासन की तरफ से जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं। वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं, जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। जबकी 89 फीसदी वयस्कों को कोविड की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे CM योगी ने दर्शन-पूजन के बाद किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण