आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
ये निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिए हैं। योगी के इस निर्देश के बाद आज से ही सूचना विभाग दिवंगत पत्रकारों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है, जिससे जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जा सके। सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार सचिव मृत्युंजय कुमार ने मुख्यमंत्री की इस पहल की जानकारी ट्विट कर दी है।
दरअसल, कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार संक्रमित हो गए थे, जिसमें कई पत्रकारों की मौत भी हो गई। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए सरकार ने मृत पत्रकारों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये देने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- CM योगी की बड़ी घोषणा, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी यूपी सरकार
वहीं बात करें कोरोना संक्रमण की तो लंबे समय बाद प्रदेश में संक्रमण के मामलों की संख्या दो हजार से कम हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1908 संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 6713 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, जबकि अब तक प्रदेश कोरोना के कारण 2020 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में कोरोना के अब कुल 41 हजार सक्रिय मरीज रह गए हैं। इस दौरान 24 घंटे में प्रदेश में कुल तीन लाख 40 हजार टेस्ट हुए हैं। जिनमें से एक लाख 42 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट थे।