CM योगी का निर्देश आगरा, मेरठ व कानपुर में कराया जाए सख्ती से लॉकडाउन का पालन

फिरोजाबाद डेंगू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप लगातार यूपी में भी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान योगी ने आगरा, मेरठ और कानपुर नगर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में योगी ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण में निगरानी समितियों की बड़ी भूमिका है। सभी ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में वार्ड स्तर पर बेहतर सर्विलांस के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। ये समितियां होम क्वारेंटाइन की अवधि में प्रवासी कामगारों और मजदूरों के सर्विलांस का कार्य करेंगी।

वहीं बाद में ये समितियां वृक्षारोपण और खाद्यान्न वितरण में भी उपयोगी भूमिका निभा सकती हैं। समिति में ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, आशा कार्यकर्ता स्वच्छाग्रही, युवक मंगल दल और नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें- आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर घिरी योगी सरकार, “कांग्रेस ने कहा, आगरा मॉडल ध्‍वस्‍त, मेरठ व कानपुर भी उसी राह पर”

इस दौरान बैठक में सीएम ने बारिश के मौसम में होने वाले संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन इसी सप्ताह से किया जाए।

इतना ही नहीं योगी ने आगे कहा कि इंसेफेलाइटिस की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को तैयार रखा जाए। ग्राम्य विकास विभाग और नगर विकास विभाग अपने क्षेत्रों में स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था का निर्वहन करे। साथ ही प्रवासी कामगार और श्रमिकों को विभिन्न स्थानों पर उनकी स्किल के अनुरूप रोजगार देने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में संभव है। इस क्रम में हमने नीतियां बनाई हैं। योगी ने आगे कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि प्रतिदिन 50 लाख लोग प्रदेश में मनरेगा के रोजगार के साथ जुड़ें।

यह भी पढ़ें- अब बलिया व अंबेडकरनगर में कोरोना की दस्‍तक, इन 33 जिलों में मिलें नए पॉजिटिव, UP में अब तक 3,573 संक्रमित, 80 की मौत