आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पत्रकारों को ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ की शुभकामनाएं दी हैं। योगी ने कहा, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में हिंदी पत्रकारिता ने अपने सामाजिक सरोकारों की पूर्ति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें- योगी ने BJP के नवनिर्वाचित सांसदों को सीएम आवास पर कराया भोज, बैठक में दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर ये भी कहा कि, भारतीय लोकतंत्र के विराट पटल पर हिंदी पत्रकारिता इसी तरह फले-फूले इस कामना के साथ सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है । इसी तिथि को जुगल किशोर शुक्ल ने 1826 में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन आरम्भ किया था।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका में हिंदी पत्रकारिता ने अपने सामाजिक सरोकारों की पूर्ति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है।
भारतीय लोकतंत्र के विराट पटल पर हिंदी पत्रकारिता इसी तरह फले-फूले इस कामना के साथ सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 30, 2019