आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुकरैल नाले को संवारकर फिर से नदी बनाने लिए अब अकबर नगर की तरह अबरार नगर, पंत नगर, इंद्रप्रस्थ नगर व रहीम नगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं करेगा। एलडीए और सिंचाई विभाग के बेलगाम अफसरों की मनमानी के चलते करीब महीने भर से दहशत के साए में जी रहे इन इलाके के लोगों के लिए मंगलवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया।
एलडीए के नवागत उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की अगुवाई में आज सीएम से मुलाकात कर जनता ने अपना दर्द सुनाया तो योगी आदित्यनाथ ने खुद ही न सिर्फ प्रभावित परिवारों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होने का भरोसा दिलाया, बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ व बीजेपी सरकार को बदनाम करने वाले निर्णय लेकर जनता में दहशत व भ्रम फैलाने के दोषी अफसरों को भी चिन्हित करने के निर्देश जारी किए हैं।
जनता ने मनाया जश्न, योगी की हुई जय-जयकार
योगी के इस फैसले से आज अबरार नगर, रहीम नगर, पंत नगर, इंद्रप्रस्थ नगर, शिवानी विहार, खुर्रम नगर व आसपास के इलाको में लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय-जयकार करते हुए जश्न मनाया। शाम को बच्चों व बड़ों ने आतिशबाजी छोड़ी और मिठाई खिलाकर एक-दूसरों को घर टूटने बचने की मुबारकबाद दी। महिलाओं ने भी ढोल-नगाड़े की ताल पर नाच-गाकर खुशियां जाहिर की।
चिंतित दिखे अधिकारी, याद आएं इंद्रमणि
जनता में आज जहां जश्न था, वहीं इसके उलट मनमाना सर्वे करने व लोगों के घरों पर लाल निशान लगवाने वाले एलडीए और सिंचाईं विभाग के अफसर दिनभर परेशान रहें। इस दौरान तीन दिन पहले ही एलडीए वीसी की कुर्सी से हटाए गए इंद्रमणि त्रिपाठी को भी एलडीए से लेकर सिचाई विभाग व नगर निगम तक में अधिकारी अलग-अलग तरीके से याद करते दिखे।
निश्चिंत रहें, खुश होकर जाएं घर
आज अपने आवास पर लखनऊ बचाओ संघर्ष समित व ट्रांस गोमती निवासी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि पंत नगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी है, जनता की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है आप लोग निश्चिंत रहें, खुश होकर घर जाएं। इस दौरान प्रथमेश कुमार के अलावा, डीएम सूर्यपाल गंगवार व अन्य अफसर भी मौजूद रहें।
घरों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं
जनता के साथ बातचीत में अधिकारियों की मनमानी को मुख्यमंत्री ने भी मानते हुए कहा कि फ्लड प्लेन जोन में शामिल निजी मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य ही नहीं, ऐसा करने वाले अफसरों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।
जमीन खाली कराने का नही था कोई प्रस्ताव
सीएम ने आज कहा है कि इस मामले में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है, लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव था। निजी भूमियों में बने निजी भवनों के ध्वस्तीकरण का कोई विषय विचाराधीन नहीं है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि फ्लड प्लेन जोन चिन्हींकरण के दौरान भवनों पर लगाये गये संकेतों से जनता में भय और भ्रम फैला है, इसका कोई औचित्य नहीं था और इसके लिए जवाबदेही तय की जाए।
नगरों में विनाश नहीं, विकास होगा
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने पंत नगर, अबरार नगर व अन्य प्रभावित क्षेत्र में साफ-सफाई व जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
अधिकारी खुद जाकर दूर करें डर-भ्रम
साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तत्काल क्षेत्र में विजिट करें, लोगों से मिलें और उनका भय और भ्रम दूर किया जाए। हालांकि इसके बाद भी अधिकारी आज जनता के बीच नहीं गए।
…तो मिलेगा उचित मुआवजा
वहीं प्रभावित परिवार के लोगों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने आज यह भी कहा कि रिवर बेड विकसित करने में अगर कोई निजी भूमि पर बना भवन निर्माण आता है, जिसका प्रमाणित स्वामित्व किसी निजी व्यक्ति का है, उसे नियमानुसार समुचित मुआवजा देकर ही अधिग्रहीत किया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद व योगी हैं तो यकीन है जैसे कई नारे भी लगाए।
बाढ़ का पानी न घुसे होगा इंतजाम
वहीं सीएम से मुलाकात करने वाले संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन लोगों को भरोसा दिलाया है कि किसी का भी मकान नहीं टूटेगा। जिन भी अधिकारियों ने बिना किसी निर्देश के ऐसी भ्रम व दहशत जनता में फैलाई है, उन सब पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वहां पर नदी की चौड़ाई कम से कम रखी जाएगी, बाढ़ का पानी इलाकों में न घुसे इसके लिए भी प्रबंध किए जाएंगे। इसके बावजूद अगर किसी का मकान टूटता भी है तो उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को भी मौके पर जाकर मकानों पर लगे लाल निशानों को हटाने व सभी लोगों को घर नहीं तोड़े जाने का भरोसा दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं।
लाल निशान के बाद एलडीए तोड़ चुका है 14 सौ घर-दुकान
बताते चलें कि कुकरैल रिवर फ्रंट के नाम पर एलडीए ने कुछ समय पहले ही अभियान चलाते हुए अकबरनगर व भीखमपुरवा में करीब 14 सौ मकान, दुकान व शोरूम के साथ-साथ मस्जिद व मंदिरों को भी जमीदोज कर दिया था। सिंचाई व नगर निगम की जमीन होने के बाद भी इसके लिए एलडीए के अधिकारियों ने नंबर बढ़ाने के चक्कर ने ध्वस्तीकरण करने व सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में लड़ाई लड़ते हुए प्रधिकरण के खजाने से करोड़ों रुपए खर्च कर डाले थे।
यह भी पढ़ें- अकबरनगर पर कहर बनकर टूटा LDA, एक दिन में ही गिरा डालें सौ से ज्यादा घर-दुकान
भवनों का शमशान-कब्रिस्तान…
अकबर नगर व भीखमपुरवा को भवनों का शमशान-कब्रिस्तान बनाने के बाद एलडीए ने सिचाई विभाग के साथ मिलकर अबरार नगर, रहीम नगर, पंत नगर खुर्रम नगर, शिवानी विहार व अन्य इलाकों में अकबर नगर की ही तरह घरों पर लाल निशान लगाना शुरू कर दिया था। कार्रवाई के जद में करीब एक हजार घरों के आने का अनुमान था। लाल निशान लगते ही प्रभावित इलाके के लोगों में एलडीए के साथ ही योगी सरकार के प्रति गुस्से के साथ ही दहशत व गम का माहौल था।
मासूम से लेकर महिलाएं तक लड़ाई में उतरी
आक्रोशित लोगों के अलावा अपना आशियान उजड़ने से बचाने के लिए सुनियोजित ढ़ग से महिलाओं से लेकर मासूम बच्चे व बुजुर्ग तक सड़क पर उतर आए थे। इससे जनता के बीच योगी सरकार की किरकिरी तो हो ही रही थीं, विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें- लैंड स्कैम मामले में IAS अफसर देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड, भ्रष्टाचार पर योगी सरकार ने किया बड़ा वार
सीएम के सचिव ने संभाली कमान तो और बिगड़ने से पहले बनी बात
वहीं मामले की नजाकत को देखते हुए अकबर नगर व भीखमपुरवा में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की अगुवाई करने वाले एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को एलडीए के साथ ही राजधानी लखनऊ से भी हटाते हुए औरैया जैसे छोटे जिले में भेजा गया। साथ ही मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के पद पर तैनात सुलझे व सभ्य आइएएस अफसरों में शुमार प्रथमेश कुमार को एलडीए की कमान सौंपी गयी। प्रथमेश कुमार ने भी सीएम के भरोसे पर खरा उतरते हुए अपनी सीट संभालने के दूसरे ही दिन सरकार की किरीकिरी कराने वाले इस मामले का पटाक्षेप करा दिया। इसके लिए आज पंतनगर, अबरार नगर, इंद्रप्रस्थ नगर व आसपास के अन्य क्षेत्रों की जनता ने सीएम योगी के साथ ही प्रथमेश कुमार के प्रति भी आभार जताते हुए उनकी जमकर सराहना की है।