आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के साथ ही राजधानी लखनऊ में भयावह हुआ कोरोना अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर दी। योगी ने ट्वीट कर कहा कि ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। ये अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”
धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात
वहीं बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम योगी ने मंगलवार को धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जिसमें उन्होंने कहा था, “हमें बहुत सतर्कता की ज़रूरत है। आज से नवरात्र और कल से रमजान शुरू हो रहे हैं। मेरा सभी धर्मगुरुओं से निवदेन है कि श्रदालुओं से आवेदन करें कि कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करें।”
यह भी पढ़ें- अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व पत्नी को हुआ कोरोना
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।