आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से मुलाकात कर वार्ता की। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में चल रही विकास की कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही विकास के अन्य मुद्दों के अलावा प्रदेश के आठ ऐसे जिलों पर भी विचार किया गया, जहां विकास की संभावनाएं हैं।
इस दौरान सारनाथ में पर्यटन के बढ़ावे, प्रदेश में औद्योगिक निवेश और बुंदेलखंड में पानी की सप्लाई स्कीम प्रमुख मुद्दे रहे। बुंदेलखंड में पानी की सप्लाई स्कीम के तहत सीएम योगी ने बताया कि पुराने कुएं और तालाबों को भरने का काम किया गया है। यही नहीं वर्षा जल संचयन को अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें- हमारी सरकार ने किसानों के लिए मुहैया कराई करोड़ों रुपये की योजनाएं: CM योगी
साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार और जनता के सहयोग से मनरेगा के तहत यूपी की दस नदियों को फिर से जीवन दिया गया है। यही नहीं परिवार, समाज और राष्ट्र की महत्ता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। अगर प्रस्ताव को शत-प्रतिशत मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश के हर दो जिलों में एक मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। इसके अलावा सरकार लगातार ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रही है।
इसके साथ ही योगी ने बताया कि सरकार उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल तैयार कर रही है, जिससे उद्योग में लगातार निवेश को रहे हैं। निवेश को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। बुंदेलखंड में पेयजल योजना को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। हर घर नल योजना के तहत सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पर सरकार काम कर रही है।
उन्होंने जल संरक्षण को लेकर भी सरकार बेहतर कार्य कर रही है, जिसमें पुराने कुओं और तालाबों का कायाकल्प किया जा रहा है। यही नहीं वर्षा जल संचयन को अनिवार्य कर दिया गया है। आयुष्मान योजना के तहत 1.18 करोड़ लाभार्थियों को सुविधा दी गई है। इससे वंचित रहने वाले 10.56 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना में सुविधा प्रदान की गई है।