आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाराबंकी, गोंडा व बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने गोंडा एक एल्गिन चरसंडी बांध का भी दौरा किया। साथ ही बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर अफसरों से बात की। इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों को चेतावनी भी दी।
एल्गिन बांध का निर्माण कार्य दो परियोजनाओं के तहत यूपी सरकार द्वारा कराया जा रहा है। हर वर्ष बांध कटने से जानमाल का नुकसान होता है, जिसपर मुख्यमंत्री ने बंधे के निर्माण कार्यों पर नजर बना रखी है। वहीं नेपाल से चलकर भारत के मैदानी इलाकों में बहने वाली घाघरा नदी पर गोंडा जिले में एल्गिन चरसडी बांध है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के तहत योगी तटबंध पर पहुंचे। उन्होंने तटबंध को कटाने से बचाव के लिए डाले जा रहे बोल्डर के काम को भी देखा। उन्होंने बाढ़ खंड के अफसरों को दो टूक शब्दों में कहा कि, यदि कोई लापरवाही उजागर हुई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- बोले CM योगी, अनलॉक का अर्थ अनुशासन, नियम तोड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई, नोएडा समेत छह जिलों का खास ध्यान रखने का भी दिया निर्देश
इसपर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एल्गिन चरसडी तटबंध को लेकर सीएम को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब बांध छतिग्रस्त नहीं होगा। बांध टूटने की कोई संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री के देखरेख में 43 किलोमीटर तटबंध का अलॉयमेंट ठीक किया गया है। दो परियोजनाओं को स्वीकृत कर बांध के संवेदनशील जगहों को ठीक किया गया है। इसके बाद सीएम योगी ने बलरामपुर जिले में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।