आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही सरकार की रूप रेखा तैयार हो रही है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। उन्होंने गृह और राजस्व समेत 34 विभागों को अपने पास रखा है, जबकि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ग्राम विकास एवं समग्र विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का मंत्री बनाया गया है।
वहीं बात करें विभागों कि तो मुख्यमंत्री ने अपने पास नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबंधन, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, अवस्थापना और भाषा विभाग रखा है।
देखें मंत्रालयों से संबंधित लिस्ट
बृजेश पाठक- चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य
सुरेश खन्ना- वित्त एवं संसदीय
सूर्य प्रताप शाही- कृषि
स्वतंत्र सिंह- जल शक्ति
बेबी रानी मौर्य- महिला कल्याण और बाल पुष्टाहार
लक्ष्मी नारायण चौधरी- गन्ना विकास एवं चीनी मिल
जयवीर सिंह- पर्यटन
धर्मपाल- पशुधन एवं दुग्ध विकास
नंद गोपाल नंदी- औद्योगिक विकास व निर्यात
भूपेंद्र चौधरी- पंचायती राज
अनिल राजभर- श्रम एवं सेवायोजन समन्वय
जितिन प्रसाद- पीडब्ल्यूडी
एके शर्मा- नगर विकास व शहरी समग्र विकास
योगेंद्र उपाध्याय- उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
आशीष पटेल- प्राविधिक शिक्षा
संजय निषाद- मत्स्य
असीम अरुण- अनुसूचित जाति व समाज कल्याण विभाग, राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
धर्मवीर प्रजापति- कारागार एवं होमगार्ड
संदीप सिंह- बेसिक शिक्षा
गुलाब देवी- माध्यमिक शिक्षा
दयाशंकर मिश्र दयालु- आयुष एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा कई नेताओं को भी अहम विभाग सौंपे गए हैं।