आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट आज निगेटिव आई है, जिसके बाद सीएम ने लखनऊ में बन रहे डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के कोविड अस्पतालों को दो दिन के अंदर शुरू कराने का निर्देश दिया है। डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में 500 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 300 आइसीयू के बेड हैं।
लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम प्रांगण में बने डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी को आर्मी के अफसरों और डीएम अभिषेक प्रकाश ने डीआरडीओ के अस्पताल की पूरी जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल के साथ आइसीयू और प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पूरी तरह से मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। सभी तरह के ट्रायल पूरे कर लिये गए हैं। अब बस प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का इंतजार है। ऑक्सीजन उपलब्ध होते ही अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा।
सीएम योगी ने शासन के आला अधिकारियों समेत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिेए कि डीआरडीओ की पहल का स्वागत करें और अस्पताल के संचालन में किसी प्रकार की भी समस्या न आए, इसके लिए तत्परता से डटे रहें। हर मरीज को इलाज मुहैया कराना ही सरकार की प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के निर्देश पर लखनऊ में DRDO की टीम तैयार कराएगी दो कोविड हॉस्पिटल
साथ ही योगी को डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके संचालन का जिम्मा मध्य कमान के शीर्ष सैन्य अधिकारी संभाल रहे हैं। सेना के डॉक्टर और मिलिट्री नर्सिंग सेवा (एमएनएस) की अधिकारी अस्पताल के लाइफ सपोर्ट सिस्टम को परख चुके हैं। साथ ही हर इमरजेंसी के लिए रिस्पॉन्स टाइम तय करने की लिए मॉक ड्रिल भी किया जा चुका है।
वहीं मुख्यमंत्री ने कोविड के विरूद्ध लड़ने के लिए टीम-11 का पुनर्गठन करते हुए टीम-9 का गठन किया गया है। जिसमें नौ वरिष्ठ अधिकारियों की ये टीम राज्य स्तर पर कोविड प्रबंधन से जुड़े कार्यों को देखेगी। नीतिगत निर्णय लेगी और उसे लागू करा सकेगी। टीम-11 की तरह ही टीम-9 सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेगी।