आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एनडीए में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार शाम करीब छह बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से योगी से मुलाकात की है। राजभर ने कहा कि दिल्ली में जो बात हुई थी उन्हें बताया है। हम मिलकर ज्वॉइन कार्यक्रम करेंगे।
राजभर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में होने कार्यक्रम को लेकर पत्र सौंपा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति शामिल करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिस पर सीएम योगी ने जल्द दिल्ली भेजने की बात कही है। हांलाकि मंत्रिमंडल में पद को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई है। एक हफ्ते के बाद जाएंगे तो सब लेकर आएंगे।
वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में 80 सीट जीतने पर काम होगा। पूर्वांचल में सपा हार गई। लालगंज और आजमगढ़ सपा के हाथ निकल गया है। वहीं आज अपने एक बयान में राजभर ने कहा कि अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, भाजपा और सुभासपा मिलकर एनडीए को 80 की 80 लोकसभा सीटें जिताने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का आरोप, सपा ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में दिया धोखा
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के एनडीए व इंडिया के साथ ना जाने के सवाल पर कहा कि एनडीए का सौ प्रतिशत रास्ता साफ हो गया है। अब कही लड़ाई नहीं रह गई है। राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में लंबे समय तक काम किया है, 32 लोकसभा सीटें भाजपा व एनडीए जीतेगा। इसके साथ ही सुभासपा मुखिया ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में सपा बसपा मिलकर लड़े थे, लेकिन तब भी भाजपा 64 सीटें जीत गई थी अब तो हम भी आ गए हैं हमारा भी जादू चलेगा।