आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। ऐशबाग इलाके में आज सुबह एक युवक की हत्या के बाद इंटर कॉलेज के मैदान में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाजारखाला पुलिस को मृतक के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि ऐशबाग स्थित एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के मैदान में झाडि़यों के पास सुबह लोगों ने करीब 22 वर्षीय युवक की लाश देखी थी। चोट लगने के चलते युवक का चेहरा और सिर खून से सना हुआ था। इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। हत्या की बात फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि कोई भी युवक की पहचान नहीं कर सका।
सूख चुकी सिमेंट पर था खून
लाश के पास में ही एक बोरी में सिमेंट पड़ी थी जो सूखने के चलते पत्थर जैसी हो चुकी थी। उसके ऊपर खून भी लगा हुआ था। समझा जा रहा था कि बदमाशों ने बीती रात युवक को धोखे से मैदान में ले जाने के बाद सिमेंट के ढेर से चेहरे व सिर पर वारकर उसकी हत्या कर दी होगी। छानबीन के लिए पहुंची बाजारखाला पुलिस सिमेंट के सूखे ढेर को अपने साथ लेती गई।
कलाई पर गुदा था रवि, पहन रखी थी दो पैंट
इंस्पेक्टर बाजारखाला सुजीत कुमार दूबे ने बताया कि मृतक की दाहिनी कलाई पर रवि गुदा हुआ था। जिससे आशंका जाताई जा रही है कि यह उसका नाम हो सकता है। विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करने के साथ ही रवि नाम के गुमशुदा युवकों के बारे में भी पता किया जा रहा है। वहीं पुलिस कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही थी कि युवक कब और किन परिस्थितियों में मैदान में दाखिल हुआ।
यह भी पढ़ें- हत्या के बाद जंगल में मिली युवती की लाश, कटा था पंजा, तन से गायब थे कपड़े
मृतक कलर फुल चेकदार शर्ट के अलावा पैंट पहने हुए था। साथ ही नार्मल पैंट के ऊपर भी उसने ब्लू कलर की जींस पैंट पहनी थी। जबकि उसके पास से चंद सिक्कों के अलावा कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे शिनाख्त हो सके।
अजीब तरीके से मुड़ें थे हाथ-पैर
लाश मिलने के बाद कई बातें लोगों को परेशान किए रही। उनमें से एक मृतक के चारों हाथ-पैर का अजीब तरीके से मुड़ी हुई स्थिति में रहना थी। देखने से लग रहा था हत्यारों ने जानबूझकर एक खास एंगल में हत्या के बाद युवक के हाथ-पैर मोड़ दिए हो। हालांकि कही से लाश लाकर फेंकने के दौरान भी हाथ-पैर मुड़ने का प्रत्याक्षदर्शी अंदाजा लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें- अब सीओ कैंट कार्यालय के पास युवक की गला रेतकर हत्या के बाद मिली लाश