आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधान भवन के मुख्य गेट पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ लगाई गई विनायक दामोदार सावरकर की तस्वीर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह द्वारा सभापति को पत्र लिखकर इसका विरोध जताए जाने के बाद मामले में सभापति राम नरेश यादव ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद सभापति ने प्रमुख सचिव से आख्या मांगी है।
इस संबंध में सभापति ने कहा कि एमएलसी दीपक सिंह की चिट्ठी से फोटो के बारे में मालूम पड़ा। चिट्ठी मिलने के बाद प्रमुख सचिव से आख्या मांगी गई है। जिसे प्रमुख सचिव को एक सप्ताह के अंदर जवाब देना होगा कि विधान परिषद की गैलरी में सावरकर की फोटो कैसे लगी?
यह भी पढ़ें- क्रांतिकारियों के साथ विधानभवन के गेट पर सावरकर की फोटो लगाने पर विवाद, सभापति को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता ने कि हटाने की मांग
बता दें कि विधानभवन के मुख्य गेट पर देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ लगाई गई सावरकर की तस्वीर को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखा था। उन्होंने विधान भवन के मुख्य द्वार पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बीच लगाई गई सावरकर की तस्वीर को न सिर्फ देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताया है, बल्कि विधानभवन के मुख्य गेट पर लगी इस तस्वीर को हटाकर भाजपा कार्यालय में स्थापित किये जाने की मांग की है।