आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस ने शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। यूपी कांग्रेस के अनुसार सीएम योगी अपनी निजी एजेंडे चला रहें हैं, जबकि बीजेपी सरकार विकास करने के प्रति गंभीर नहीं और केंद्र व राज्य वाली डबल इंजन की सरकार में आपसी तालमेल की भी काफी कमी है।
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज इस बारे में यह भी कहा है कि योगी केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न मद और विभागों में दिए गए पैसे को योगी सरकार खर्च तक नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि पंचायतों के विकास कार्य पर खर्च की जाने वाली परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए दिए गए 700 करोड़ रुपये यूपी सरकार पिछले छह सालों में भी खर्च नहीं कर पाई है, जिसको लेकर केंद्र सरकार नाराज है। इससे पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा भी निर्धारित रकम खर्च ना हो पाने की वजह से केंद्र सरकार द्वारा वापस ले ली गई। ऐसा ही कई अन्य विभागों के साथ हुआ है।
अधिकारी भी अपना काम…
हमला जारी रखते हुए आज संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि जहां कंद्र व यूपी सरकार में तालमेल का अभाव है। वहीं यूपी के अधिकारी भी अपना काम सुचारू रूप से नहीं कर पा रहें। ऐसे में सरकार से उत्तर प्रदेश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है? योगी सरकार यूपी के विकास के बजाय निजी एजेंडा चला रही है।
महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय, सरकारी कर्मचारी की…
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय, सरकारी कर्मचारी की पुरानी पेंशन वापसी जैसे प्रमुख मुद्दे हैं, लेकिन मीडिया के माध्यम से डबल इंजन की सरकार निजी एजेंडा चलाकर जनता को भ्रमित कर चुनाव जीतने की कोशिश में लगी रहती है।