आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज कहा है कि अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में लोगों की जान जानें के बाद योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई नहीं की जिसका नतीजा है कि एटा में भी जहरीली शराब से लोगों की मौत हो गयी।
प्रदेश अध्यक्ष ने आज अपने एक बयान में योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहरीली शराब के कारोबार के पीछे सरकार में बैठे लोगों का संरक्षण है, जिस कारण यह मौतें रुक नही रही है। लल्लू ने सवाल उठाते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछ रहा है कि जहरीली शराब की बिक्री कब बंद होगी और इससे होने वाली मौतें कब रुकेंगी।
आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपनी सुरक्षा की चिंता में लगे रहते है उन्हें जनता की सुरक्षा से कोई लेना-देना नही है। अलीगढ़ में विगत दिनों हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद एटा में जहरीली शराब से हुई दो मौतों ने फिर सरकार की पूरी तरह पोल खोल दी है और सरकार जहरीली शराब कारोबार पर अंकुश लगाने से बच रही है।
यह भी पढ़ें- हाथरस: जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, सात की हालत गंभीर
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अवैध जहरीली शराब कारीबरियों का सिंडिकेट लगातार मजबूत हुआ है जिसके चलते जहरीली शराब के सेवन से अब तक 500 से अधिक जाने जा चुकी है, परिवार के परिवार उजड़ गए है लेकिन शराब माफिया व्यवस्था के संरक्षण में बेखौफ होकर जहरीली शराब कारोबार में लगे है।
अजय कुमार ने आगे कहा कि अंबेडकर नगर, आजमगढ़, अलीगढ़ की घटना के बाद एटा में जिस तरह दो सगे भाईयों की जाने गयी उससे साबित होता है कि सरकार शराब माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम हुई है।