कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल का आग्रह, सिस्टम फेल है, पार्टी के सारे काम छोड़ लोगों की करें मदद

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के कारण मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को अहम निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना संकट की इस घड़ी में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से राजनीतिक काम को छोड़कर लोगों की मदद करने का आग्रह किया है।

राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘सिस्टम’ फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।

इससे पहले राहुल ने केंद्र सरकार से प्रचार पर खर्च करने की बजाय टीके, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की बात कही थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर और अनावश्यक प्रॉजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन, स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा। इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है।”

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रत्‍याशी रिजाउल हक की कोरोना से मौत

बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। बीते दिन संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है। संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में एक्टिव मरीजों मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 फीसदी है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 फीसदी रह गई है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हमला, ट्रीटमेंट-टीकाकरण बढ़ाने के बजाए मौतों का आंकड़ा व श्मशान में जलती चिताओं को टीन शेड से छिपाने का कार्य कर रही योगी सरकार