कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने मांगी देश के तरक्‍की की दुआ

इफ्तार पार्टी
इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेते धर्मगुरू व कांग्रेस के नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को रोजा इफ्तार पार्टी की गयी। जिसमें बड़ी संख्‍या में सभी धर्मों के राजनीतिक लोगों के अलावा धर्मगुरूओं और अन्‍य लोगों ने हिस्‍सा लेकर देश की गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता की मिसाल पेश की।

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्बर ने इफ्तार पार्टी में हिस्‍सा लेने वाले लोगों का खैरमकदम करने के साथ ही शुक्रिया भी अदा किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने कहा कि रमजान का महीना सब्र, हमदर्दी और नेकी कमाने के साथ ही अजमत व बरकत वाला महीना है। इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने देश की खुशहाली व तरक्की के साथ अमन व अमान, आपसी भाईचारा कायम रहने और दूरी व नफरत को मोहब्बत में बदलने की दुआ भी की। इफ्तार पार्टी के दौरान सुन्नी समाज में नमाज मौलाना मोहम्मद मुश्ताक ने जबकि शिया समाज में नमाज मौलाना अलमदार ने पढ़ाई।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के विरोध में ‘विश्‍वासघात दिवस’ मना रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, देखें वीडियो

पार्टी में मौलाना फरमान नदवी, मौलाना यासूफ अब्बास, मौलाना कारी तारिकुल इस्लाम, मौलाना मेराज मसूदी, मौलाना मुफ्ती साबिर, मौलाना हमीदुल्ला चौधरी, नवाब जाफर मीर अब्दुला, मीर अब्दुला, मौलाना शहकार जैदी के अलावा सांसद डॉ. संजय सिंह एवं पीएल पुनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राशिद अलवी, विनय कुमार पाण्डेय, चौधरी ब्रिजेंद्र सिंह, राजाराम पाल, पूर्व मंत्री श्रीरामकृष्ण द्विवेदी, ओपी सिंह, मुईद अहमद, सुरेंद्र सिंह, अयाज खान ‘अच्‍छू’, सुरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- भाजपा के जश्‍न पर कांग्रेस का हमला, जारी किया विश्‍वासघात पोस्‍टर