कांग्रेस सुप्रीमो पर अभद्र टिप्‍पणी करने वाले एंकर अशोक के खिलाफ सांसद ने हसनगंज कोतवाली में दी तहरीर

तनुज पुनिया
इंस्‍पेक्‍टर को तहरीर देते तनुज पुनिया साथ् में कांग्रेस के अन्‍य नेता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्राइवेट न्‍यूज चैनलों के बाद देश के सरकारी चैनल डीडी न्‍यूज पर भी अब एंकरों की भाषा और हरकतें बेलगाम होती जा रही है। ऐसे ही एक मामले में एंकर अशोक श्रीवास्‍तव के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्‍सा थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकाअर्जुन खड़गे को गद्दार संबोधित करने के मामले में आज लखनऊ की हसनगंज कोतवाली में कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने अशोक के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष व सांसद तनुज पुनिया ने आज कहा है कि पिछले दिनों डीडी न्यूज चैनल के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा  मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से झूठी व मनगढंत खबर प्रचारित की थीं, जिससे न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की राजनीतिक प्रतिष्ठा को धक्का लगा है अपितु कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आहत है।

गलत मंशा व मानसिकता को है दर्शाता

अशोक ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसमा मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए गद्दार जैसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया जो कि पूरी तरह से अस्वीकार व असंवैधानिक है। वर्तमान में जहां एक ओर पूरा देश पड़ोसी देश के साथ तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा, तथा कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ऐसे में विपक्षी दल के नेता के लिए एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के पत्रकार द्वारा इस प्रकार के अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया जाना पूरी तरह से उनकी गलत मंशा व मानसिकता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा के लिए राहुल व खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिख की विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग

तनुज पुनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों में केन्द्र सरकार को पूरा समर्थन दिया है। ऐसी स्थिति में अशोक श्रीवास्तव टीवी शो में एकता का संदेश देने की जगह देश में नफरत फैला रहा है। अशोक का ये कदम राजनैतिक लाभ हासिल करने की साजिश को भी दर्शाता है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।

अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष ने हुसैनगंज कोतवाली में बीएनएस   की धारा 192,196,197 353 और 356 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्राविधानों के तहत अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए इंस्‍पेक्‍टर को तहरीर दी है।

इस दौरान सांसद अलावा पूर्व प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहजाद आलम, महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी, वंशीधर मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, रिचा शर्मा, अरशी, इस्लाम अली, अजय वर्मा, मोहम्‍मद नोमान व रामचन्द्र हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे थें।