आरयू वेब टीम। देश में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले में मंगलवार को कुछ कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले सामने आये हैं। इस अवधि में मृतकों की संख्या 77 दर्ज की गई, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113, शनिवार को 108, रविवार को सौ और सोमवार को 97 दर्ज की गई। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 30 लाख आठ हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,388 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 हो गयी है। वहीं 24 घंटों में 16,596 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,08,99,394 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में लगातार तीसरे दिन सामने आए कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 97 संक्रमितों ने गंवाई जान
सक्रिय मामले की बात की जाए तो ये 1285 के घटने से 1,87,462 हो गये हैं। इसी अवधि में 77 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,930 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.92 और सक्रिय मामलों की दर 1.66 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 346 घटने से इनकी संख्या घटकर 98,859 हो गयी है। राज्य में 9,068 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,77,112 लाख पहुंच गयी है जबकि 22 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,500 हो गया है।