आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को लोगों से अपील की है। प्रियंका ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यकर्मी समेत तमाम लोग जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं उनका सहयोग करें। साथ ही ऐसे योद्धाओं’’ को अपने संदेश भेजें।
कांग्रेस महासचिव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो शेयर कर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योद्धा हैं जो जान की बाजी लगाकर लगातार काम कर रहे हैं। इनकी मदद करना, इन्हें और उनके परिवारों को सुरक्षित रखना, हर तरह से समर्थन करना- हम सबका फर्ज है। इन जांबाज योद्धाओं को अपना संदेश दें।’’ उन्होंने ट्वीट में हैशटैग ‘वी आर प्राउड ऑफ यू’ का इस्तेमाल करते हुए लोगों से इन मैसेज को भेजने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- बांदा के मेडिकल स्टाफ ने सुनाया दर्द, तो प्रियंका ने Video शेयर कर कहा, …ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय का नहीं
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गांधी ने मास्क बनाती हुई एक बच्ची की फोटो शेयर करते हुए कहा कि प्यारी अनन्या पटेल आप जो कर रही हो वह सच्ची देशभक्ति है। आपकी तरह हजारों भारतीय हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग में देश के लिए अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं- हमें आप पर नाज है।
यह भी पढ़ें- बरेली में मजदूरों पर केमिकल डाले जाने पर योगी सरकार से बोलीं प्रियंका, मत करें ऐसे अमानवीय काम
बताते चलें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने बांदा के नर्सिंग स्टाफ का एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।
हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा हैं जो जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं। इनकी मदद करना, इन्हें और इनके परिवारों को सुरक्षित रखना, हर ढंग से हिमायत करना-हम सबका फर्ज है।
इन जाँबाज योद्धाओं को अपना संदेश दें।#WeAreProudOfYou pic.twitter.com/HUAA1V071J
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 5, 2020