आरयू वेब टीम।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को देवघर चारा घोटाला मामले में होने वाली सजा आज एक बार फिर टल गयी है। कोर्ट अब लालू की सजा का ऐलान शुक्रवार को करेगी। चारा घोटाले में सजा अल्फाबेटिकल लेटर के आधार पर सुनायी जा रही है, जिसमें लालू का नंबर सातवां है।
आज लालू ने अपने अंदाज में कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं किया है। जिसके बाद जज ने लालू से कहा कि यदि आपको यहां आने में परेशानी होती हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा ले सकते हैं। इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि हुजूर हम रांची में ही हैं जब बुलाईएगा आ जाऊंगा। वहीं कार्रवाई के बाद लालू को कोर्ट से होटवार जेल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- चारा घोटाला: अब लालू यादव समेत 16 दोषियों को गुरुवार को सुनाई जाएगी सजा, जानें वजह
वहीं कोर्ट के बाहर मौजूद आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी ने आरजेडी को संभाल लिया है। लड़ाई को आगे बढ़ाना है। हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार है। राजद के टूटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भाजपा के सपने का चकनाचूर कर देंगे, हम एकजुट हैं। इससे पहले, राजद नेता भोला यादव ने लालू की सुरक्षा पर सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा कि मजबूर होकर मुझे उनकी गाड़ी को सुरक्षा देनी पड़ी। वहीं राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमारी पार्टी जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रहेगी।
बता दें कि आज सुबह लालू प्रसाद यादव ने जेल में सुबह-सुबह नहा धोकर दुर्गा चालीसा का पाठ किया। इस मामले में कल ही सजा का एलान होना था, लेकिन कोर्ट में कंडोलेंस की वजह से कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें- चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार, तीन जनवरी को सुनाई जाएगी सजा