आरयू वेब टीम। भारतीय नौसेना का मिग-29 के ट्रेनर विमान 26 नवंबर 2020 को करीब पांच बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। भारतीय नौसेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विमान का एक पायलट मिल गया है, जबकि दूसरे को सतह और आसमान के जरिए ढूंढा जा रहा है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
नौसेना अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार शाम को पांच बजे अरब सागर में मिग-29 के प्रशिक्षक विमान समुद्र में परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट मिल गया है, जबकि दूसरा लापता है। नौसेना ने लापता पायलट का पता लगाने के लिए निगरानी विमान और जहाज तैनात किए हैं। घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना का MiG एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
गौरतलब है कि जनवरी 2018 में, एक मिग-29 के फाइटर जेट गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, हालांकि, इस हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा था। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जेट फाइटर में आग लग गई थी।
बता दें कि मिग-29 फाइटर जेट विमान रूस निर्मित लड़ाकू विमान हैं। इसकी लंबाई 17.32 मीटर होती है। यह विमान अधिकतम 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) वजन लेकर उड़ान भर सकता है। इसकी ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) है। लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनातनी को देखते हुए इसी साल जुलाई में भारत ने रूस से 21 नए मिग-29 फाइटर जेट खरीदने की मंजूरी दी है।