आरयू वेब टीम। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित रहते हैं। अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टक्कर तय हो चुकी है। ये दोनों टीमें एशिया कप 2023 में भिड़ने वाली हैं। गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुप्स का ऐलान कर दिया।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि एशिया कप में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं।
एशिया कप का आयोजन सितंबर में होगा और कुल छह टीमें इस टूर्नामेंट में खेलती दिखेंगी। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा और टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। एसीसी ने जिस तरह का फॉर्मेट तैयार किया है उसके मुताबिक भारत-पाकिस्तान की टीमों का मैच तय है।
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप एक में रखा गया है। इसी ग्रुप में श्रीलंका की टीम भी है। वहीं ग्रुप टू में अफगानिस्तान, बांग्लादेश की टीम है और इसमें एक क्वालिफायर टीम भी शामिल होंगी। लीग स्टेज में कुल छह मैच खेले जाएंगे। वहीं लीग स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड खेला जाएगा। मतलब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो जाएगा। सुपर चार राउंड में कुल छह मैच खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल की दो टीमों का फैसला होगा। मतलब एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- यूपी क्रिकेट टीम के कोच बनें अजय रात्रा व अंकित चटर्जी होंगे CEO, UPCA की बैठक में फैसला
बता दें एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। लीग राउंड में दोनों की टक्कर तय है। इसके बाद सुपर-4 राउंड में भी दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। अगर दोनों टीमें अंकों के लिहाज से टॉप टू में रहती हैं तो दोनों के बीच फाइनल मैच भी देखने को मिल सकता है।
वैसे तो एशिया कप 2023 को पाकिस्तान में होना था, लेकिन हाल ही में एसीसी चीफ जय शाह ने कहा था कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तानी सरजमीं पर नहीं होगा। अब देखना ये है कि इस टूर्नामेंट को कहां आयोजित किया जाता है।