आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिनहट कोतवाली की फैजाबाद रोड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रविवार को संदिग्ध हाल में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी। फ्लैट साइबर सेल में तैनात दरोगा राहुल राठौर ने किराए पर ले रखा था। घटना के समय राहुल के अलावा उनका नौकर भी वहां मौजूद था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना में इस्तेमाल असलहे को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी थी, हालांकि पुलिस घटना की वजहें रात तक स्पष्ट नहीं कर सकी थी। जिसके चलते यह बात साफ नहीं हो सकी थी कि महिला ने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या की गयी है। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक अब तक की जांच के अनुसार महिला की मौत के पीछे सुसाइड की संभावना अधिक लग रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले तक लखनऊ के साइबर सेल में तैनात रहे दारोगा राहुल राठौर का ट्रांसफर ललितपुर जिले के लिए हो चुका है। राहुल तिवारीगंज के पास स्थित ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर किराए का फ्लैट लेकर अपनी एक करीबी महिला मित्र ममता सिंह (37) के साथ रह रहे थे।
यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में छात्रा की गोली मारकर हत्या कर नशे में धुत मालिक ने किया डॉयल 100
कहा जा रहा है कि राहुल और ममता की कुछ साल पहले दोस्ती हुई थी और तब से दोनों साथ थे। हालांकि इसका पता चलने पर राहुल की पत्नी ने कुछ समय पहले हंगामा करने के साथ ही पुलिस में शिकायत भी की थी।
इन सबके बीच आज पूर्वान्ह फ्लैट में ही संदिग्ध हाल में गोली चलने के चलते ममता सिंह की मौत हो गयी। वहीं घटना के समय घर पर मौजूद राहुल ने सबसे पहले बीबीडी चौकी इंचार्ज को इसकी सूचना दी। इसके बाद खुद ममता को पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर घटना का पता चलते ही चिनहट पुलिस के अलावा पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी और एसीपी विभूतिखंड ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस की शुरूआती जांच ममता की हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रही थी। ममता दाहिने हाथ से काम करती थीं, जबकि उसे गोली बाईं कनपटी पर लगी थी। वहीं घटना में प्रयुक्त असलहा भी गायब था, हालांकि पुलिस ने कुछ घंटों की जांच के बाद फ्लैट से न सिर्फ घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा बरामद किया, बल्कि उसे एक सुसाइड नोट भी फ्लैट से मिला।
यह भी पढ़ें- PO की तैयारी कर रही युवती घर में गोलियों से हो गई छलनी, परिजनों का दावा किया है सुसाइड
घटना के बाद पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि ममता सिंह का तालाक हो चुका था और वह राहुल के साथ रह रही थी। राहुल का कहना है कि सुबह महिला ने सुसाइड किया था। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के समय फ्लैट में मौजूद रहे नौकर व राहुल से गहनता के साथ पूछताछ करने के साथ ही सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।