आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 23 लाख के पार हो गयी है, जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी 46 हजार से अधिक हो गया है।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 60,963 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि आठ सौ 34 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पहला टीका राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को लगा
इस नए आंकड़ें के बाद भारत में कोविड-19 के कुल 23 लाख 29 हजार छह सौ 38 मरीज हो गए हैं। जबकि मरने वाले की कुल संख्या 46 हजार 91 तक पहुंच गयी है।
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब कोरोना के कुल 16,39,600 केस ठीक व माइग्रेट भी हो चुके हैं। वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के 6,43,948 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें 707 नए मरीज, 13 की मौत, UP में अब तक 113,378 हुए संक्रमित
इसके अलावा आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 2,60,15,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 7,33,449 नमूनों की जांच की गई।