आरयू वेब टीम। बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने और भाजपा के खेमें में जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मंगलवार को राहुल ने कहा कि बिहार जाति सर्वेक्षण के कारण नीतीश कुमार इंडिया ब्लॉक से बाहर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा सा दबाव डाला जाता है, और वह (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर बोले नीतीश कुमार, राजद के साथ रहकर नहीं लग रहा था ठीक
बिहार की जनता की जनता को आजस संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमने नीतीश जी से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी, हम आपको छूट नहीं दे सकते, लेकिन भाजपा नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए, इसलिए भाजपा ने नीतीश जी को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया और नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए।
यह भी पढ़ें- बिहार पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल ने कहा, RSS-भाजपा की विचारधारा ने फैला रखी है हिंसा-नफरत
नीतीश जी यहां फंस गए, उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में ये चुटकुला वायरल है। आपने सुना क्या? इससे पहले राहुल ने बिहार के पूर्णिया में किसान साथियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, लेकिन पिछले दस साल में मोदी सरकार ने उनके साथ सिर्फ अन्याय और अत्याचार किया है। देश के अन्नदाताओं को न्याय दिलाना ही हमारा लक्ष्य है, हम अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे।