आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रयागराज में दलित युवक की हत्या के मामले में विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। सपा चीफ व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दलित युवक की हत्या के मामले में सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित समाज के एक युवक को जिंदा जलाकर मारने का जो जघन्य अपराध हुआ है, उसने साबित कर दिया है कि सत्ता का अपने लोगों को दिया अवांछित प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्या तक करवा रहा है।”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “बाबा साहब की जयंती के पहले ऐसी घटना को अंजाम देकर कुछ शक्तिशाली लोग अपनी ताक़त का जो संदेश समाज को देना चाहते हैं, वो लोग एक बीमार सोच से ग्रसित नकारात्मक और अत्याचारी लोग हैं। देखते हैं इन दबंग आपराधिक तत्वों के घर पर बुलडोजर भेजने का नैतिक बल और ऊर्जा किसी में शेष बची है या फिर वो अपराधियों के सामने सरेंडर करके, ठंडे पड़ गये हैं। अगर ‘निंदनीय’ से भी निम्नतर कोई शब्द हो सकता है तो उसे इस कुकृत्य की निंदा के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।”
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज जिले के यमुना नगर के करछना थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जला दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान देवी शंकर (35) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें- बनारस वाले मिश्राजी पर हुआ जानलेवा हमला, अखिलेश ने कहा ये यूपी की ध्वस्त कानून-व्यवस्था का सबूत
उन्होंने बताया कि, परिजनों ने तहरीर दी है जिसमें हत्या का आरोप दिलीप सिंह और अन्य पर लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि दिलीप ने शंकर को गेहूं की धुलाई के लिए बुलाया था। जिसके बाद उसकी हत्या की गयी। पुलिस के मुताबिक इस मामले कुल सात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।