आरयू ब्यूरो, लखनऊ। होली के मौके पर बार बाला के डांस पर मजे लेना इंदिरानगर कोतवाली के एक दरोगा को महंगा पड़ गया। वर्दी को शर्मसार कर देने वाले दरोगा का वीडियो सोशल मीडिरया पर वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडेय ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आरोपित दरोगा भृगुनाथ ओझा को न सिर्फ बुधवार को निलंबित कर दिया है, बल्कि एसआइ को बर्खास्त करने की भी कार्रवाई शुरू करवा दी है।
वहीं इस मामले में कमिश्नर ने इंस्पेक्टर इंदिरानगर धनंजय कुमार पांडेय पर भी अपनी निगांह टेड़ी कर दी है। कमिश्नर के अनुसार इस तरह की अनुशानहीनता रोकने में नाकाम इंस्पेक्टर इंदिरानगर के खिलाफ भी प्रारंभिक जांच करायी जा रही है। अगर मामले में इंस्पेक्टर भी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें न सिर्फ इंदिरानगर कोतवाली से हटाया जाएगा, बल्कि उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर एयरगन के साथ भड़काऊ वीडियो शेयर करने वाला लखनऊ में गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल
बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर थाना क्षेत्र सुग्गामऊ में होली के मौके पर मंगलवार को बार बालाओं का डांस चल रहा था। इस दौरान दरोगा भृगु ओझा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की बल्कि खुद भी कुर्सी पर बैठकर डांस का मजा लेने के साथ ही बार बालाओं से बार-बार एक ही भोजपुरी गाने पर परफॉर्म करवाने लगे।
जिसपर लोगों ने वहां मामूली रूप से आपत्ति जतायी, हालांकि दरोगा का रूख देख लोग खामोश हो गए। इस दौरान किसी ने दरोगा की हरकतों का वीडियो बना लिया। जिसके बाद मंगलवार की रात यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
कमिश्नर के सख्त रूख से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप
इसी बीच किसी ने वीडियो पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय को भेज दिया। वीडियो में दरोगा की वजहें से वर्दी की तौहीन होते देख कमिश्नर का पारा चढ़ गया और सुबह होते ही दरोगा भृगुनाथ ओझा के निलंबन के साथ ही बर्खास्तगी के लिए आगे कार्रवाई का आदेश जारी करते हुए इंदिरानगर क्षेत्र का मामला होने के चलते इंस्पेक्टर इंदिरानगर की भी जांच शुरू करवा दी। कमिश्नर के इस सख्त रूख से लापरवाह थानेदारों व पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है।