छह से 12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी आपात मंजूरी

कोवैक्सीन
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में अब छह से 12 साल तक की उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की आपात मंजूरी दे दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस आयु वर्ग के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जाएगी। डीसीजीआई ने इसके लिए आपात मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण घटने के बाद अब सभी राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन दिल्ली नोएडा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ स्कूली बच्चे भी हाल के दिनों कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसलिए छह से 12 साल के बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) के ड्रग रेगुलेटर के विशेषज्ञ पैनल ने पांच से 12 साल के बच्चों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाने के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें- यूपी के पांच शहरों में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 210 नए मरीज मिले

देश के ड्रग रेगुलेटर डीसीजीआई (ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की विषय विशेषज्ञ समिति ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की सिफारिश की थी। पांच से 12 वर्ष की आयु के बच्चों में वैक्सीन के डेटा और उपयोग पर चर्चा करने के लिए पैनल ने बीते गुरुवार को बैठक की थी और तब इस बैठक में वैक्सीन के संबंध में की गई सिफारिशों को अब एसईसी द्वारा ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्‍म, 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगी कोरोना की वैक्सीन