दिल्ली एयरपोर्ट पर मरम्मत के दौरान एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बड़ा हादसा होने से बचा

एयर इंडिया
एयर इंडिया के इस विमान में लगी आग। फोटो साभार (एएनआइ।)

आरयू वेब टीम। 

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से बचा। एयर इंडिया की एक बोइंग फ्लाइट में आग लग गई। आग लगने के बाद फ्लाइट धू-धू कर जलने लगी और पूरी फ्लाइट में धुआं भर गया। गनिमत ये रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार से जानहनि नहीं हुई। क्‍योंकि जिस समय यह घटना हुई उस समय विमान में मरम्मत का काम चल रहा था।

यह भी पढ़ें- वायुसेना का लड़ाकू विमान बंगलूरू में क्रैश, दो पायलट की मौत

एक रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट (बी777-200 एलआर) अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने वाली थी। उड़ान से पहले मरम्मत कार्य किया जा रहा था, तभी फ्लाइट में आग लग गई। विमान के एसी की रिपेयरिंग हो रही थी, तभी वहां आग लग गई। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उड़ान से पहले इंजीनियर फ्लाइट की रूटीन जांच कर रहे थे, तभी विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई।

यह भी पढ़ें- बंगलूरू: एरो इंडिया शो में फिर हुआ हादसा, पार्किंग में आग लगने से तीन सौ कारें जलकर खाक

बता दें कि विमान के एसी मरम्मत कार्य के बाद उसे रवाना होना था। मगर विमान में अचानक आग लगने से उड़ान को रद्द करना पड़ा। बोइंग विमानों को लेकर पिछले दिनों में कई घटनाएं ना केवल भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर से शिकायतें सामने आई हैं। चीन, इथोपिया सहित कई देशों में बोइंग विमान बैन भी है।

यह भी पढ़ें- UP: कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, पायलट ने इस तरह से बचा ली जान