‘गरम धरम ढाबा’ केस में कोर्ट ने अभिनेता धर्मेंद्र को भेजा नोटिस

गरम धरम ढाबा

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र मुश्किल में फंस गए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने एक्टर और दो अन्य को गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में समन भेजा है। ये समन दिल्ली के एक व्यवसायी द्वारा दायर की गई शिकायत पर जारी किया गया है, जिसने की फ्रैंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल द्वारा जारी किया गया समन दिल्ली के व्यवसायी सुशील कुमार द्वारा दायर की गई शिकायत पर आधारित है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में ‘गरम धरम ढाबा’ फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है, जिसकी सुनवाई अगले साल फरवरी में होगी। पांच दिसंबर को पारित समन आदेश में, न्यायाधीश ने कहा, ”रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्य संकेत देते हैं कि आरोपित व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और धोखाधड़ी के अपराध के तत्वों का विधिवत खुलासा किया गया है।”

यह भी पढ़ें- के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दिल्ली शराब घोटाला मामले में मिली जमानत

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के रूप में लोकप्रिय धर्मेंद्र ने अपने छह दशकों के करियर में कुछ सबसे उल्लेखनीय फिल्में दी हैं। शोले, द बर्निंग ट्रेन, अपने, धरम वीर, सीता और गीता, चुपके चुपके, नया ज़माना, अनुपमा और बंदिनी धर्मेंद्र की अब तक की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से कुछ हैं।

यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, अब धोखाधड़ी का केस दर्ज

Warning: A non-numeric value encountered in /home4/rajdhnty/public_html/wp-content/themes/Newspaper/includes/wp_booster/td_block.php on line 353