आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बीती रात भीषण आग लगने से सात लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग से इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग में फंसे लोगों बाहर निकाला और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार रात करीब एक बजे गोकलपुर गांव स्थित मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के वक्त लोग अपनी झुग्गियों में सो रहे थे, देखते ही देखते एक के बाद एक झुग्गियों में आग फैलती चली गई। अफरा-तफरी मच गई, जैसे तैसे लोग झुग्गियों से बाहर भागे, कुछ लोग आग में फंस गए। पुलिस और दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें- आगरा में गैस सिलेंडर फटने से उड़ी मकान की छत, पति-पत्नी समेत परिवार के आठ सदस्य घायल
पुलिस ने बताया आग के कारण करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। आग का कारण सभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडीसीपी देवाश कुमार पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।