दिल्‍ली को फिर लगे भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 2.1 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में भूंकप

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि दिन में एक बजे आज फिर दिल्ली में 2.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर था और इसकी गहराई 18 किलोमीटर थी। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल माह से अब तक दर्जनभर से ज्यादा मध्यम और कम तीव्रता वाले भूकंप आ चुके हैं। इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के झटकों को हल्के में न लें, ये एक भारी गलती हो सकती है। भूकंप से कम नुकसान हो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हाल ही में लगातार आए, दिल्ली-एनसीआर में दर्जनभर भूकंप के झटकों ने विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें- महीने भर में चौथी बार दिल्‍ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पीतमपुरा में था केंद्र

वहीं नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के पूर्व हेड एके शुक्ला ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई मशीन नहीं है जो भूकंप की भविष्यवाणी कर सके, लेकिन इसे चेतावनी के रूप में जरूर देख सकते हैं। साथ ही कहा, दिल्ली में आए छोटे भूकंप को देखते हुए, भविष्य में 6.5 रिक्टर स्केल तक का भूकंप आ सकता हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आंधी-बारिश के बाद महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता