दिहाड़ी मजदूरों से मिले राहुल गांधी, साथ बैठकर जानी समस्याएं

मजदूरों से मिले राहुल
मजदूरों से मिलकर बात करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के जीटीबी नगर में आज दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिक उस समय चौंक गए जब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अचानक अपने सामने पाया। इस दौरान राहुल ने जमीन पर मजदूरों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्‍वासन दिया। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के जीटीबी नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने कहा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के जीटीबी नगर पहुंचे और उन्होंने वहां काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी दिक्केतें पूछीं। उनसे पूछा कि वे क्या काम करते हैं, मैटेरियल कहां से लाते हैं। साथ ही राहुल गांधी ने श्रमिकों के साथ उनके काम में हाथ भी बंटाया। वे सीमेंट का गारा बनाते और जोड़ाई करते दिखे। राहुल को अपने बीच पाकर मजदूर भी काफी खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पहुंच कुली के अवतार में नजर आए राहुल गांधी, बैज लगा व लाल शर्ट पहन उठाया सामान

इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार मजदूरों, कामगारों, किसानों के बीच जा चुके हैं। कुछ महीने पहले राहुल गांधी दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचे थे और वहां मैकेनिकों के साथ काम भी किया था। उसी दौरान राहुल गांधी ने लकड़ी का काम करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की थी। इस बीच खबर है कि राहुल गांधी हाथरस भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मिलने जाएंगे। वह वहां प्रभावित लोगों से बातचीत भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- किसानों की मदद को सिर पर गमछा हाथ में हंसिया लिए खेत पहुंचे राहुल, काटी धान